- Advertisement -

हिंदी दिवस पर अमित शाह का बड़ा बयान कहा, हिंदी विज्ञान, तकनीक, कानून और पुलिस की भाषा होनी चाहिए

हिंदी दिवस के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंदी सिर्फ संवाद या सरकारी कामकाज तक सीमित न रहे, बल्कि विज्ञान, तकनीक, न्याय और पुलिस प्रशासन की भी आधारशिला बने।

3 Min Read

गांधीनगर में आयोजित पांचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंदी को केवल आधिकारिक कार्यों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे विज्ञान, तकनीक, न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन की भाषा बनाना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब काम मातृभाषाओं में होता है तो जनता से सहज जुड़ाव अपने आप हो जाता है। शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे गृह मंत्रालय को अपनी मातृभाषा में पत्र लिखें और आश्वासन दिया कि उन्हें भी मातृभाषा में ही जवाब मिलेगा।

- Advertisement -
Ad image

हिंदी और भारतीय भाषाओं का सहयोग

अमित शाह ने कहा कि हिंदी अन्य भारतीय भाषाओं की प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि उनकी मित्र है। उन्होंने ‘सारथी’ सॉफ्टवेयर का उदाहरण देते हुए बताया कि यह तकनीक हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के बीच अनुवाद की सुविधा देती है और भाषाई एकता को मजबूत करती है। उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां गुजराती मातृभाषा है, वहीं हिंदी के साथ उसका सहअस्तित्व राज्य की सामूहिक प्रगति का प्रतीक है। शाह ने यह भी याद दिलाया कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल और स्वामी दयानंद सरस्वती जैसे नेताओं ने हिंदी को राष्ट्र की एकता के सूत्र के रूप में स्वीकारा और आगे बढ़ाया।

मातृभाषा में शिक्षा और संस्कृत का महत्व

गृह मंत्री ने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने दावा किया कि जब बच्चे किसी अन्य भाषा में शिक्षा प्राप्त करते हैं तो उनकी सीखने की क्षमता 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है। अमित शाह ने संस्कृत को भारतीय ज्ञान का स्रोत बताते हुए कहा कि हिंदी ने उस ज्ञान को हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का उल्लेख करते हुए कहा कि “स्वराज, स्वधर्म और स्वभाषा” किसी भी देश की आत्मसम्मान की नींव हैं।

- Advertisement -
Ad image

भारतीय भाषाओं का स्वर्णकाल और मोदी का योगदान

हिंदी दिवस पर अपने संदेश में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में भारतीय भाषाओं और संस्कृति के पुनर्जागरण का स्वर्णकाल आया है। चाहे संयुक्त राष्ट्र हो, जी-20 सम्मेलन या शंघाई सहयोग संगठन हर जगह पीएम मोदी ने हिंदी और भारतीय भाषाओं में संवाद कर देश की भाषाई अस्मिता को गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा कि ‘अमृत काल’ में स्वतंत्रता के पंच प्रणों में भाषाओं को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने का संकल्प शामिल है। हिंदी, जिसने राजभाषा के रूप में 76 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी की है, अब जनभाषा और जनचेतना की भाषा बन चुकी है।

Keywords Hindi Diwas 2025, Amit Shah Speech, Hindi As Official Language, Hindi In Science And Technology, Hindi In the Justice System, Indian Languages Unity, Sanskrit Knowledge Source, Shivaji Maharaj Language Vision

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू