- Advertisement -

ऑफिस में किस दिशा में बैठना है सही? जानें वास्तु के अनुसार कौन-सी सीट देगी तरक्की

ऑफिस में सफलता और प्रमोशन पाने के लिए सही दिशा में बैठना बेहद जरूरी है। वास्तु के अनुसार पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर मुख करके बैठना शुभ माना जाता है, जबकि दक्षिण और दक्षिण-पूर्व से बचना चाहिए।

3 Min Read

Office Seat Direction As Per Vastu: अगर आप ऑफिस में कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन प्रमोशन, सफलता या सैलरी ग्रोथ नहीं मिल रही, तो इसका कारण आपकी मेहनत नहीं बल्कि आपकी सीट की दिशा भी हो सकती है। वास्तु शास्त्र मानता है कि कार्यस्थल पर बैठने की सही दिशा चुनना करियर ग्रोथ और पॉजिटिविटी लाने के लिए बेहद जरूरी है।

- Advertisement -
Ad image

ऑफिस में बैठने की शुभ दिशा

वास्तु के अनुसार, ऑफिस में पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा की ओर मुंह करके बैठना सबसे शुभ माना जाता है। वहीं, उत्तर-पूर्व (North-East) की ओर मुख करके काम करना भी सफलता और तरक्की लाने वाला माना जाता है। इन दिशाओं में बैठकर काम करने से कार्यक्षमता बढ़ती है, अवसर मिलते हैं और प्रमोशन की संभावना तेज हो जाती है।

बॉस और सीनियर्स की सही दिशा

अगर बात बॉस या मैनेजमेंट की हो, तो उन्हें अपने केबिन को पश्चिम (West) दिशा में बनवाना चाहिए। उनके डेस्क का मुख उत्तर-पूर्व (North-East) की ओर होना चाहिए। वास्तु विशेषज्ञ मानते हैं कि इस दिशा में बैठने से निर्णय क्षमता मजबूत होती है और बिज़नेस या कंपनी तेजी से आगे बढ़ती है।

- Advertisement -
Ad image

किन दिशाओं से बचना चाहिए

काम के दौरान कभी भी दक्षिण (South) या दक्षिण-पूर्व (South-East) की ओर मुंह करके नहीं बैठना चाहिए। इन दिशाओं में काम करने से मन भटकने लगता है, फोकस कम होता है और मेहनत के बावजूद परिणाम देर से मिलते हैं।

ऑफिस डेस्क पर कौन-से पौधे रखें?

सीट की दिशा जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है आपकी टेबल पर पॉजिटिविटी लाना। इसके लिए कुछ पौधे बेहद शुभ माने गए हैं,

  • बैंबू प्लांट (Lucky Bamboo) – सौभाग्य और सफलता के लिए
  • जेड प्लांट (Jade Plant) – वित्तीय स्थिरता और ग्रोथ के लिए
  • एरिका पाम (Areca Palm) – वातावरण को शांत और एनर्जेटिक बनाने के लिए
  • मनी प्लांट (Money Plant) – धन और समृद्धि के लिए
  • ड्रेकेना (Dracaena Plant) – निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए

ऑफिस में सही दिशा में बैठना सिर्फ वास्तु नहीं बल्कि एनर्जी बैलेंस का भी हिस्सा है। अगर आप चाहते हैं कि करियर में लगातार प्रगति हो, प्रमोशन मिले और काम में संतुष्टि आए, तो अपनी सीट की दिशा बदलकर देखें। सही दिशा और शुभ पौधों के साथ आपकी मेहनत का असर कई गुना बढ़ सकता है।

Keywords:- Office Seat Direction Vastu, Best Office Seat Direction, Vastu Tips for Job Promotion, Office Desk Plants for Luck, Career Growth Vastu

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू