बिग-बॉस के घर में रोज कुछ ना कुछ कंटेस्टेंट के बीच ऐसा कुछ हो रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। शो में आज के एपिसोड में सिंगर अमाल खान ने शहबाज़ बदेशा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं…
शहबाज़,शहनाज के मेल वर्ज़न-अमाल
लेटेस्ट एपिसोड में अमाल शहबाज़ बदेशा को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला बयान देते नज़र आए। बातचीत के दौरान आमाल ने कहा कि शहबाज़ असल में अपनी बहन शहनाज़ गिल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि शहबाज़ घर के अंदर शहनाज गिल के मेल वर्ज़न लगते हैं।
जोक्स और शायराना अंदाज में शहबाज
अमाल की यह टिप्पणी शहबाज़ की पर्सनैलिटी पर सीधा वार है। शहबाज़ ने भी अमाल की इस बात पर नाराज़गी जताई और कहा कि वह अपनी अलग पहचान लेकर आए हैं। यह बयान आने वाले दिनों में घर के समीकरणों में नया ट्विस्ट लाएगा, या अमाल-शहबाज के बीच लड़ाई होगी ये तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल शहबाज जब से घर में आए हैं अपने जोक्स और शायरी के साथ गानों से लोगों को इंटरटेन करते नजर आ रहे हैं।
Keywords:– Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News