बिग बॉस 19 अपडेट– टास्क के दौरान एक मज़ेदार और रोमांटिक पल देखने को मिला, जब मृदुल ने नतालिया के लिए बोर्ड पर I Love You लिख दिया। यह देखकर घरवाले पहले तो हैरान रह गए लेकिन सबने तुरंत ही इस पल को एन्जॉय करना शुरू कर दिया। मृदुल की इस हरकत से नतालिया भी चौंक गईं और उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में मृदुल को हल्के से पीट दिया।
दरअसल नतालिया दूसरी क्लास लेती हैं और स्टूडेंट बने घरवालों को हिंदी सिखाती नजर आई। जहां वो बोर्ड पर 1 से लेकर 5 नंबर हिंदी में लिखती हैं और उसके आगे के नंबर लिखने के लिए पहले अभिषेक को अच्छा स्टूडेंट बताते हुए 6,7 और 8 नंबर लिखने को कहती हैं और फिर मृदुल को बुलाती हैं जहां वो इसके बाद मृदुल आते हैं और 9 की जगह NO और 10 पर आई लव यू लिखते हैं। जिस पर सभी घरवाले चौंक जाते हैं और उनका मजाक उड़ाने लगते हैं।
घरवाले इस पूरे सीन पर खूब हंसे और मृदुल-नतालिया को छेड़ना शुरू कर दिया। सभी ने दोनों को चिढ़ाते हुए उनकाa नाम जोड़ना शुरू कर दिया, जिससे माहौल हल्का और मज़ेदार बन गया। यह प्यारा पल घर के तनाव भरे माहौल में एक ट्विस्ट लेकर आया।
Keywords:– Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News