- Advertisement -

नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कल, राजनीति बनाम न्यायपालिका का मुकाबला, 2 दलों ने चुनाव से बनाई दूरी

देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए कल यानी 9 सितंबर को चुनाव होना है। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधी टक्कर है।

4 Min Read

देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार यानी 9 सितंबर को चुनाव होना है। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी एक दुसरे को सीधी टक्कर दे रहे हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले 2 दलों ने चौंकाने वाला एलान किया है। इन दलों में BRS और नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) शामिल है। दरअसल जगदीप धनखड़ ने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से रिक्त हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए बीच में ही चुनाव कराया जा रहा है। अब 9 सितंबर को यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

- Advertisement -
Ad image

BRS और BJD मतदान में नहीं होंगे शामिल

2 राजनैतिक दलों ने कल होने वाले इस उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का एलान किया है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले BRS और बीजू जनता दल ने चौंकाने वाला एलान किया है। BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। इसी तरह BJD नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजू जनता दल मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा।

इन दलों की स्थिति साफ नहीं

कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच NDA और विपक्ष के INDIA गठबंधन दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। NDA और इंडिया गठबंधन के बीच यह चुनाव एक तरह से शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। ऐसे में दो दलों को चुनाव से हटने के बाद भी अभी तक अकाली दल, ZPM और VOTTP के एक-एक सांसद और 3 निर्दलीय सांसदों ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की है।

- Advertisement -
Ad image

NDA गठबंधन के प्रत्याशी जीत लगभग तय

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में सांसदों की संख्या की तरफ ध्यान दें तो एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बहुमत मिलने के स्पष्ट संकेत हैं। वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 781 है और 7 सीटें खाली हैं, जिनमें शिबू सोरेन का नाम भी शामिल है, जिनका मतदाता सूची तैयार होने के बाद निधन हो गया था।

राजनीति बनाम न्यायपालिका का मुकाबला

इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधी टक्कर है। एक तरफ राधाकृष्णन बीजेपी संगठन के वफादार और विश्वसनीय चेहरा माने जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, सुदर्शन रेड्डी न्यायपालिका में अपनी ईमानदार और निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति पद का यह चुनाव राजनीति बनाम न्यायपालिका के बीच काफी दिलचस्प होने जा रहा है।

बहरहाल कौन उपराष्ट्रपचि बनेगा यह तो कल चुनाव के बाद पता चल जाएगा। फिलहाल NDA के पास बहुमत के आंकड़े हैं तो इसका सीधा फायदा एनडीए कैंडिडेट को मिल सकता है।

Keywords:Vice President Election 2025, Vice-president Elections, Bjd&brs On Vp Election, Vice-president Election On Sept 9, Vice-president Elections Voting Date Live

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू