सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल घर में एंट्री के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ लोगों को जहां उनका गेम पंसद आ रहा है वहीं कई लोग उनकी शॉ ऑफ वाली चीजों को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि पिछले 2 हफ्ते से शो के होस्ट का सलमान खान उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए। सोशल मीडियो पर अब तान्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज के सामने बैठकर उनसे सवाल करते हुए नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या सवाल किया। बावजूद इसके लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है।
प्रेमानंद महाराज से तान्या का सवाल
‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐसे में उन्होंने यूपी के मंदिरों से कई कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस दौरान वह वृन्दावन, अयोध्या समेत कई जगहों के मंदिरों में जाती हैं और वहां जाकर संत-महात्माओं से मिलती हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते हुए नजर आ रही हैं। जब तान्या उनके आश्रम पहुंची थी और आध्यात्मिक गुरु से सवाल किया था, “आज खूब नाम है, धन है, सारे सुख हैं पर कठिनाइयों को पार करते-करते मुझे पता ही नहीं चला कि मैं खुद को खो बैठी हूं। मैं दिखा तो रही हूं लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं महाराज जी?” इस पर महाराज ने जवाब दिया कि खुशी जगत के किसी भोग में नहीं है, किसी भी वस्तु में नहीं है, किसी व्यक्ति में नहीं है।
लोगों ने की तान्या की आलोचना
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तान्या आलोचकों के निशाने पर आ गई। वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, “महाराज ये माया है भेष बदल कर आई है।” एक अन्य ने लिखा कि ये सबसे बड़ी फेकू लड़की है, ‘बिग बॉस’ में समझ आ गया हमें। हालांकि, इन सबके बावजूद कई लोगों को तान्या मित्तल का खेल काफी पसंद आ रहा है।
Keywords:– Tanya Mittal, Bigg Boss 19, Bb House Viral Contestant, Tanya Mittal Premanand Maharaj Video Bigg Boss Latest News, Bigg Boss Weekend Ka Vaar Update