बिग बॉस 19′ के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान एक तरफ घरवालों की क्लास लगाते दिखे तो वहीं एक पल ऐसा आया जहां कुनिका सदानंद और घरवालों के साथ-साथ सलमान के भी आसूं छलक जाते हैं। वो भावुक मोड़ तब आया, जब एक्ट्रेस से वकील बनीं कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल ने शो में सरप्राइज अपीयरेंस दी। उन्होंने कुनिका का समर्थन करने के लिए होस्ट सलमान खान के साथ मंच पर सरप्राइज एंट्री की और अपने भावुक मैसेज से उन्हें तो रुलाया ही,दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह शो में बहुत अच्छा कर रही हैं।
मुझे अपनी मां के सफर पर बहुत गर्व है-अयान
अयान ने घरवालों खासकर फराहाना को प्वाइंट आउट कर कहा जब आपको किसी के सफर के बारे में मालूम ना हो तो कुछ बोलना नहीं चाहिए। आपने बच्चों को लेकर सवाल किया था। मुझे अपनी मां के सफर पर बहुत गर्व है। अयान ने यह भी शेयर किया कि किन्नर समुदाय, जिनका उन्होंने एक बार वकील के रूप में समर्थन किया था, उन्होंने उनसे संपर्क किया। फिर उन्होंने उन्हें ‘अपने लिए जीने’ के लिए कहा। इस मैसेज ने कुनिका के साथ-साथ बाकी घरवालों को भी रुला दिया। सलमान खान भी कुनिका और उनके बेटे के बीच प्यार देख भावुक हो गए और उनकी भी आंखों से आंसू छलक गए।
अब अपने लिए जियो, मम्मा।’
वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद के बेटे अयान जब सलमान खान के साथ मंच पर नजर आए तो उन्होंने अपनी मां के लिए कहा कि ‘आप कमाल कर रही हैं। पूरा हिंदुस्तान आपको देखता है। मैं आपको बता रहा हूं कि किन्नर समाज, जिनकी आपने वकील बनकर मदद की, वे मुझे कॉल कर रहे हैं और मैं इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं। अब अपने लिए जियो, मम्मा।’
अयान की इस बात पर नीलम गिरी, जिनकी शो में कुनिका के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, इस बात से बेहद भावुक हो गईं, वहीं बाकी घरवालों ने तालियां बजाकर कुनिका का उत्साह बढ़ाया।
Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Latest Update, Second ‘weekend Ka Vaar’, Bigg Boss Latest Episode, Weekend Ka Vaar Highlights, Weekend Ka Vaar Special, Kunickaa Gets Emotional In Bb House, Kunickaa’s Emotional Moment, Salman Khan oet Emotional During Appearance of Ayan Lal