रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है और अब इसके पहले वीकेंड का वार भी शुरु हुआ, हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की पूरे एक हफ्ते की रिपोर्ट लेकर क्लास लगाते और उन्हें समझाते हुए नजर आए। इसी बीच एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें वो कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास लगाते दिख रहे हैं। एक्टर शो के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर भड़कते हुए नजर आए। सलमान की डांट सुनकर तान्या मित्तल से लेकर बसीर अली तक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।
दरअसल, प्रणीत मोरे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और उन्होंने अपने कई शो में सलमान खान का नाम लेकर जोक्स मारे थे, अब इसी को लेकर दबंग खान उन पर गुस्सा करते हुए नजर आए। सलमान ने कहा मुझे पता है आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है। वहीं, अन्य कंटेस्टेंट भी प्रणीत की तरफ देखने लगे।
वीकेंड का वार’ में प्रणीत की क्लास
‘बिग बॉस 19 वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने कहा, “प्रणीत… स्टैंड अप कॉमेडियन।” इसके बाद कंटेस्टेंट ने कहा, “जी सर”। फिर सलमान ने कहा, “मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है, जो कि सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता, तो आप कैसे रिएक्ट करते। लेकिन आपको लोगों को हंसाना था… मेरा नाम इस्तेमाल करके। आपने वो किया। मुझे नहीं लगता कि अब आपको उस बेल्ट की जरूरत है।”
क्यों प्रणीत पर भड़के सलमान खान?
प्रणीत के कुछ पुराने वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह सलमान खान के बारे में अपने स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान बात कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्हीं स्टेटमेंट की वजह से कंटेस्टेंट की क्लास लगी है। दरअसल एक शो में प्रणीत ये कहते सुनाई दिए कि सलमान के सामने पैसे की बात कर रहा है, सलमान को पैसे खिलाएगा। भाई सलमान पैसे खाता ही नहीं, वो लोगों के करियर खाता है।
वहीं दूसरे शो में वो ये कहते नज़र आते हैं कि रोहित शेट्टी ने बताया कि देखो मूवी में ना गाड़ी चलाने को मिलेगी और कैसे भी चला सकते हो। सलमान बोला किधर साइन करने का है।”
Keywords:- BB 19, Bigg Boss 19, Salman Khan gets angry, Praneet’s old jokes viral, Salman Khan scolds contestants, salman gets angry on contestants