- Advertisement -

बिजनेसवुमेन बनना चाहती हैं तान्या मित्तल, राजनीति में भी कदम रखने की जताई इच्छा

स्पिरिचुअल इंफ्लूएंसर और पॉडकास्टर तान्या मित्तल ने बताया कि वो टॉप 100 बिजनेसवुमन में शामिल होना चाहती हैं और पॉलिटिशियन बनना चाहती हैं।

4 Min Read

बिग-बॉस के घर में कंटेस्टेंट की पर्सनालिटी धीरे धीरे बाहर आ रही है। कोई जबरदस्त लड़ाई में बीजी है कोई किसी एक-दूसरे की पोल खोल में बीजी है। इस बीच घर की चर्चित सदस्यों में एक तान्या मित्तल ने अपना फ्यूचर प्लान शेयर किया है। स्पिरिचुअल इंफ्लूएंसर और पॉडकास्टर तान्या मित्तल ने बताया कि वो टॉप 100 बिजनेसवुमन में शामिल होना चाहती हैं और पॉलिटिशियन बनना चाहती हैं। हालांकि इस दौरान नीलम गिरी उनकी चुटकी लेते नज़र आईं।

- Advertisement -
Ad image

तान्या मित्तल के बड़े सपने

स्पिरिचुअल इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल इन दिनों बिग बॉस के घर में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके छोटे-छोटे क्लिप काफी वायरल हो रहे हैं। हर दिन दर्शकों को तान्या नया कंटेंट दे रही हैं। वो बात अलग है कि उन्हें उनके कंटेंट के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में वो भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और नगमा मिराजकर संग अपने भविष्य के बारे में बात करती नजर आईं।

क्या है तान्या का भविष्य?

तान्या ग्वालियर की रहने वाली हैं। वो एक पॉडकास्टर, स्पिरिचुअल इंफ्लूएंसर और बिजनेसवुमेन हैं। 26 की उम्र में तान्या ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक हर किसी का पहुंचना आसान नहीं। हाल ही में तान्या नीलम और नगमा से अपने फ्यूचर प्लान पर बात करती दिखीं। नीलम और नगमा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि करूंगी मैं कुछ अच्छा करूंगी। वो आगे कहती हैं कि इंडिया के टॉप 100 बिजनेसवुमैन बनना चाहती हैं साथ वो पॉलिटिक्स में जाने का भी जिक्र करती हैं। हालांकि, तान्या की बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लीक्योंकि वो हर पांच मिनट में अपनी बातें बदलती रहती हैं। इस दौरान नीलम गिरी उनकी चुटकी लेते नज़र आईं वो कहती हैं एक तो बन जा पहले हर दूसरे मिनट अलग बात करती है। तान्या भविष्य में क्या करती हैं, ये तो भविष्य के गर्त में है। फिलहाल वो दोनों कंटेस्टेंट से अपनी इच्छा जाहिर करती दिखाई दी।

- Advertisement -
Ad image

तान्या उर्वशी रतौला की सस्ती कॉपी

तान्या मित्तल जब से बिग बॉस के घर गई हुई हैं।कुछ ना कुछ ऐसा कह रही हैं, जिससे लोग उन्हें उर्वशी रतौला की सस्ती कॉपी बता रहे हैं। पहले तान्या ने कहा कि वो कहीं भी जाती हैं, तो बॉडीगार्ड के साथ जाती हैं। फिर उन्होंने कहा कि घर पर लोग उन्हें बॉस कह कर बुलाते हैं। कोई उन्हे उनके नाम से बुलाए तो उन्हें पसंद नहीं। तान्या ने ये भी बताया कि वो रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनतीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज ऐसे आए, जिसमें वो रिवीलिंग आउटफिट में नजर आईं।

गौहर का मिला सपोर्ट

तान्या को लोग भले ही ट्रोल कर रहे हों, लेकिन इस बीच गौहर खान ने उन्हें सपोर्ट किया है। हाल ही में तान्या ने उनके घरवालों की याद आने की बात कही। इस दौरान वो इमोशनल हो गई और अपनी मां को याद करते हुए अपने टैडी से कहती हैं कि मुझे 3 महीने लगेंगे। मैं जल्द ही घर आऊंगी। गौहर ने तान्या की पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें क्यूट बताया।

अब निगेटिव हो या पॉजिटिव, तान्या बिग बॉस 19 की वो कंटेस्टेंट बनने के बाद लगातार दर्शकों को मसालेदार कंटेंट को लेकर छाई हुई हैं।

Keywords: BB 19 Contestant Tanya Mittal, Drama Queen Tanya Mittal, Tanya Want To Be Politician, Business Women

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू