ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के शौचालय में बुधवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
आरपीएफ के अनुसार, ट्रेन बरौनी से ग्वालियर जा रही थी। करीब साढ़े आठ बजे कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि जनरल बोगी का एक यात्री लंबे समय से शौचालय के अंदर है और दरवाजा नहीं खोल रहा है। ट्रेन को तत्काल बुढ़वल जंक्शन पर रोका गया। आरपीएफ कर्मियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांककर देखा गया तो युवक गमछे के सहारे फंदे से लटका हुआ था।
ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी के शौचालय में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। बाराबंकी में आरपीएफ ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकला। रेलवे पुलिस ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के जरिए शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। बुढ़वल जीआरपी ने पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। 72 घंटे बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
बुढ़वल आरपीएफ के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक यात्री ने काफी देर से शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। इस पर जीआरपीएफ ने ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को बुढ़वल जंक्शन पर रुकवा कर बोगी नंबर 226189/C में शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की के रास्ते देखा तो गमछे के फंदे एक युवक झूलता मिला।
रेलवे पुलिस उसे सीएचसी रामनगर लेकर गई, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। जीआरपी ने तलाशी के दौरान पैंट की जेब से एक हजार रुपये की नकदी और एक गोल्डन झुमका बरामद किया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बुढ़वल आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हम दूसरे एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। मामले की जांच शुरू दी गई है। यात्रियों के बयान लिए गए हैं।
keyword-Dead body in train toilet, Gwalior-Barauni Express, Crime News