- Advertisement -

Bigg Boss 19:बिग-बॉस में पहली कैपटेंसी का टास्क, इस कंटेंस्टेंट को मिली स्पेशल पावर

Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी की रेस शुरू हो गई है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घर का पहला कैप्टन कौन बनेगा। वहीं इस कंटेस्टेंट को स्पेशल पावर दी गई है।

3 Min Read

सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का सफर अब दूसरे एपिसोड तक आ पहुंचा है। प्रीमियर के दूसरे घर में कैप्टेंसी टास्क रखा गया। जिसके लिए घर के कुछ चुनिंदा शख्स के बीच घमासन देखने को मिला। इस टास्क से बिग बॉस 19 के मजबूत कंटेस्टेंट को रेस से बाहर रखा गया। ये फैसला घर के उस सदस्य ने लिया है, जिसे बिग बॉस की तरफ से स्पेशल पावर मिली है।

- Advertisement -
Ad image

इस अंदाज में कैपटेंसी का टास्क

बिग बॉस के घर में कप्तान बनना हर कंटेस्टेंट का सपना रहता है। बाकी सभी सदस्य पर उसका कंट्रोल चलता है और बिग बॉस की तरफ से उसे कुछ मामलों में राहत भी मिलती है। इसी तर्ज पर बिग बॉस सीजन 19 का पहला कैप्टेंसी टास्क रखा रखा। जिसके लिए गार्डन एरिया में 4 हाउस सेटअप को बनाया गया।

कैप्टेंसी टास्क में किसका कटा पत्ता

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पहले राउंड में बच्चे की हंसी और नर्सरी राइम्स का म्यूजिक बजता है। टास्क के दौरान घर में ‘घुमी घुमी, झूमी झूमी’ गाना चलेगा जिस पर कंटेस्टेंट्स को डांस करना होगा फिर गाना बंद होने पर घरों में अंदर जाना होगा। जो लास्ट में बाहर रह जाएगा वो रेस से बाहर हो जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

हालांकि इस दौरान इस राउंड में सीक्रेट रूम में मौजूद फरहाना भट्ट को बिग बॉस ने कैप्टेंसी रेस से एक कंटेस्टेंट को बाहर रखने की स्पेशल पावर दी है। जिसकी वजह से फरहाना ने बशीर अली को घर का कप्तान बनने के मामले में बाहर कर दिया। जिसकी वजह से वो कैप्टेंसी के टास्क से बाहर हो जाएंगे।

बशीर बने टास्क के संचालक

हालांकि, बिग बॉस ने बशीर को इस कैप्टेंसी टास्क का संचालक बनाया है और उन्होंने हाउस 2 की टीम मृदुल तिवारी और अमाल मलिक को आउट कर दिया है। इस तरह से बशीर अली, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक का फिलहाल बिग बॉस सीजन 19 का पहला कप्तान बनने का सपना टूट गया है। इस तरह से ये पूरा कैप्टेंसी टास्क चला है।

अपकमिंग एपिसोड में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि घर का पहला कैप्टन कौन बनता है। सोशल मीडिया पर भी शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। घर में शुरुआत के दिनों में ही लड़ाइयां देखने को मिल रही है, जिससे घमासान मचा हुआ है।

Keywords:Contestant Got Special Power, First Captaincy Task In Big Boss-19, Farahana Special Power, First Captaincy Task, Who Will Be The First Captain Of Bb19, Baseer Ali Out Of Captaincy Race

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू