मुंबई के सबसे अमीर गणेश मंडलों में शुमार किंग्स सर्कल स्थित जीएसबी सेवा मंडल ने इस वर्ष अपने गणेशोत्सव आयोजन के लिए 474.46 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है। यह अब तक का सबसे बड़ा और तोड़ बीमा कवर है। पिछले साल मंडल ने 400 करोड़ रुपये का बीमा लिया था।
बीमा राशि में बढ़ोत्तरी का सबसे बड़ी वजह सोने-चाँदी की वस्तुओं का बढ़ा भाव और अधिक स्वयंसेवकों व पुजारियों की नियुक्ति बताया गया है। हालांकि मंडल ने गैर-प्रकटीकरण समझौते (NDA) का हवाला देते हुए, प्रीमियम राशि का खुलासा नहीं किया है।
बीमा का ब्योरा
यह पॉलिसी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने दिया है, जिसमें सोने-चाँदी और जवाहरात से लेकर दुर्घटना बीमा, आग, भूकंप व सार्वजनिक देयता तक शामिल है। 474 करोड़ रुपये में से, सोने और चाँदी और को कवर करने वाली सर्व-जोखिम बीमा पॉलिसी की कीमत 67 करोड़ रुपये है, जो 2024 में 43 करोड़ और 2023 में 38 करोड़ रुपये की तुलना में बहुत ज्यादा है ।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा 375 करोड़ रुपये का है,जिसमें स्वयंसेवकों, पुजारियों, रसोइयों, सेवकों और सुरक्षा गार्डों को कवर किया गया है।
मानक अग्नि और विशेष आपदा कवर आग-भूकंप सहित 2 करोड़ रुपये पिछले वर्षों जैसा ही।
सार्वजनिक देयता बीमा 30 करोड़ रुपये का है जो पंडालों, स्टेडियमों और भक्तों के लिए है। आयोजन स्थल परिसर का कवर 43 लाख रुपये का है।
आपकों बता दें गणेशोत्सव 2024 में 24 कैरेट सोने का भाव 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,02,000 रुपये तक पहुँच गया है। जीएसबी मंडल के गणपति को 66 किलो सोने और 336 किलो चाँदी से सजाया जाता है, जिससे बीमा राशि अपने आप ज्यादा हो गई।
जीएसबी सेवा मंडल इस साल 27 से 31 अगस्त तक अपना पाँच दिवसीय गणेशोत्सव आयोजित करेगा। मंडल ने इस बार प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किए हैं और पूजा दाताओं के लिए प्रवेश द्वार को ऊँचा किया गया है। साथ ही, भीड़ प्रबंधन के लिए एक अलग एजेंसी भी नियुक्त की गई है।
Keywords – Ganeshotsav, Ganesh Chaturthi , Mumbai News, GSB Seva Mandal, GSB Seva Mandal Insurance