- Advertisement -

‘सैयारा’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनीत पड्डा आखिर हैं कौन? जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें

सैयारा ट्रेलर ने मचाई सनसनी,अनीत पड्डा की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस| YRF की मच अवेटेड फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया|

5 Min Read

सैयारा ट्रेलर ने मचाई सनसनी,अनीत पड्डा की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस|

- Advertisement -
Ad image

YRF की मच अवेटेड फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया , इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं दो फ्रेश फेसेज़ अहान पांडे और अनीत पड्डा, और ये कहना गलत नहीं होगा कि इन्होंने आते ही सबका दिल जीत लिया है।

आपको बता दें फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री, दमदार डायलॉग्स और यंग-लव की एक नई दुनिया देखने को मिल रही है।

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब है कि फिल्म की शुरुआत आशिकी 3 के तर्ज़ पर हुई थी, और इस बात का खुलासा खुद फिल्म के
डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया उन्होंने कहा, “फिल्म की शुरुआत आशिकी 3 के रूप में हुई थी। लेकिन बाद में YRF के साथ बातचीत के बाद इसे सैयारा का नया रूप मिला। और अगर मुझे अहान और अनीत जैसे टैलेंटेड न्यूकमर्स नहीं मिलते, तो ये फिल्म शायद बनती ही नहीं,”

कौन है अनीत?

जहाँ एक तरफ फिल्म की चर्चाएं जोरों पर हैं तो वही दुसरी तरह फिल्म की हीरोइन अनीत को लेकर भी फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर अनीत कौन है जिसने आते ही तूफान ला दिया I
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ चेहरे होते हैं जो बिना शोर किए दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं। अनीत पड्डा उन्हीं में से एक हैं। 14 अक्टूबर 2002 को जन्मी अनीत अपनी प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति, गहराई से भरे अभिनय और सादगीभरे अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। धीरे-धीरे लेकिन मज़बूती से उन्होंने फिल्मों, वेब सीरीज़ और विज्ञापन जगत में अपने कदम जमाए हैं।

सलाम वेंकी फिल्म से रखा कदम

अनीत ने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत 2022 में रेवती द्वारा निर्देशित फ़िल्म सलाम वेंकी से की। इस इमोशनल ड्रामा में उन्होंने नंदिनी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी भी न्यूकमर के लिए बड़ी बात है, और अनीत ने इस मौके को पूरी संजीदगी के साथ निभाया। इसके अलावा 2024 में अनीत ने अमेज़न प्राइम वीडियो की चर्चित सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रूही का किरदार निभाया एक ऐसा पात्र जो न केवल स्तरित था बल्कि भावनात्मक रूप से भी काफी गूंज पैदा करने वाला था। शो में उनके साथ पूजा भट्ट, राइमा सेन, ज़ोया हुसैन और मुकुल चड्ढा जैसे अनुभवी कलाकार भी थे, लेकिन अनीत ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से खुद की एक अलग पहचान बनाई।

विज्ञापन की दुनिया में भी खास पहचान

फिल्मों और ओटीटी के अलावा अनीत ने कई नामी टेलीविज़न विज्ञापनों में भी काम किया है। फैशन और लाइफ़स्टाइल से लेकर स्किनकेयर और FMCG ब्रांड्स तक , अनीत का चेहरा कई युवा-केंद्रित अभियानों का हिस्सा रहा है। इन विज्ञापनों के ज़रिए उन्होंने युवाओं के बीच खास लोकप्रियता हासिल की है।

जहाँ आजकल कई सितारे सोशल मीडिया पर ग्लैमर और दिखावे से भरे प्रोफाइल्स बनाते हैं, वहीं अनीत पड्डा का डिजिटल पहचान अलग है। उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है “प्रामाणिक रूप से दिखावा करना।”
इस बात को वह अपने कंटेंट के ज़रिए बखूबी साबित भी करती हैं। उनके 35,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनके पोस्ट्स में ज़्यादातर उनके शूट्स की झलकियाँ और पर्दे के पीछे के स्पष्ट और ईमानदार लम्हे देखने को मिलते हैं।

अनीत पड्डा उन नए चेहरों में से हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स से धीरे-धीरे इंडस्ट्री में स्थायी जगह बना रहे हैं। भले ही वह अभी फिल्मी दुनिया में नई हों, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और प्रोफेशनलिज्म इस बात की गवाही देते हैं कि वह मनोरंजन की दुनिया में लंबे समय तक बनी रहेंगी।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू