करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ के पहले सीजन का समापन हो चुका है और शो की विनर बनी हैं उर्फी जावेद और निकिता लूथर। फिनाले एपिसोड में दोनों ने हर्ष गुजराल, पूरव झा और सुधांशु पांडे को वोट देकर शो से बाहर किया और एक-दूसरे पर भरोसा करते हुए आखिरी तक गेम में बनी रहीं। जीत के साथ ही दोनों को कुल ₹70,05,000 की इनामी राशि मिली, जिसे आपस में बांटा गया।
लेकिन उर्फी की ये जीत उनके लिए मुसीबत बन गई है ने जी हां जीत के बाद उर्फी को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है,उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं कुछ| यूज़र्स ने तो उनकी मां तक को अपशब्द कहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी ने इंस्टाग्राम पर गालियों वाले मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लंबा पोस्ट करते हुए लिखा,
“जब भी किसी लड़की की कोई बात पसंद नहीं आती, तो बस ‘R’ शब्द का इस्तेमाल कर लो। ये पहली बार नहीं है जब मुझे धमकाया गया है, लेकिन इस बार वजह मेरे कपड़े नहीं बल्कि मेरा जीतना है। अगर हर्ष को नहीं निकाला तो प्यार में अंधी, निकाला तो धोखेबाज़। अगर पुरव को जीतने देती तो बेवकूफ, नहीं दिया तो चीटर।”
नफरत ने मुझे पहले कभी नहीं रोका, अब भी नहीं रोकेगी।”
के उर्फी के इस पोस्ट पर टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने कमेंट कर उर्फी के सपोर्ट में लिखा, तुम अच्छा कर रही हो, आगे बढ़ती रहो । इतना ही नहीं टीवी एक्टर अर्जित तनेजा ने भी सपोर्ट में लिखा “नफरत आपको कभी नहीं रोकनी चाहिए, तु बिल्कुल सही है ।”
शो तो खत्म हो गया, लेकिन उर्फी की ये जीत और उसके बाद की नफरत भरी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन गई हैं।