August 4, 2025

White Line

मुट्ठी भर इंडियन आर्मी के जवानों ने लद्दाख की बर्फीली चोटी पर स्थित रेजांगला में लड़ी थी लड़ाई 

Published by: pressnewstv

Image Source: @x

रेजांगला पोस्ट पर 18 नवंबर 1962 की हुई वह लड़ाई में सेना के जवानों के 123 कुमाऊँ रेजिमेंट ने चीनी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। 

Published by: pressnewstv

Image Source: @YouTube

भारतीय जवानों ने तब चीन के 1300 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था, इस लड़ाई में इंडियन आर्मी के भी 114 जवान शहीद हो हुए थे।

Published by: pressnewstv

Image Source: @x

123 कुमाऊँ रेजिमेंट की टुकड़ी की अगुआई शैतान सिंह कर रहे थे, उनकी की टुकड़ी में सिर्फ 120 जवान थे जबकि चीन की सेना बहुत बड़ी थी।

Published by: pressnewstv

Image Source: @x

मेजर शैतान सिंह गोलियों की बौछार के बीच घायल होने के बाद उनका काफी खून बह चुका था लेकिन फिर वो मैदान में डटे हुए थे।

Published by: pressnewstv

Image Source: @x

मेजर शैतान सिंह भारत- चीन की इस लड़ाई में शहीद हो गए थे भारत सरकार ने वर्ष 1963 में उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया था।

Published by: pressnewstv

Image Source: @x

मेजर शैतान सिंह की वीरता पर फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर आ रही है, इस फिल्म में उनका किरदार फरहान अख्तर निभा रहे हैं।

Published by: pressnewstv

Image Source: @YouTube